Sachin Vaze की डायरी जो Maharashtra की उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 23 Mar 2021 10:37 PM (IST)
महाराष्ट्र सरकार संकट में हैं और इस संकट का सूत्रधार बना है एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे. वो एनआईए की गिरफ्त में है और मुंबई एटीएस उसको अपने रिमांड पर लेना चाहती है. इस बीच एबीपी न्यूज को एनआईए के उच्चस्तरीय सूत्रों से सचिन वाजे की डायरी के कुछ खास पन्ने मिले है.