Farmers Protest : किसान आंदोलन पर RSS का बड़ा बयान - दोनों पक्ष आंदोलन का समाधान खोजें
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 12:59 PM (IST)
तो किसान आंदोलन को लेकर ये सरगर्मियां चल रही हैं....इस बीच, आज किसान आंदोलन पर आरएसएस की ओर से एक बड़ा बयान आया है....आरएसएस में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सुरेश जोशी भैयाजी ने दोनों पक्षों से समाधान ढूंढने को कहा है..