राजनीति कोई खेल नहीं है, जो TMC वाले जनता के साथ खेल करेंगे - Roopa Ganguly
एबीपी न्यूज़ | 26 Feb 2021 04:18 PM (IST)
रूपा गांगुली- जिस तरीक़े से ममता बनर्जी और TMC के लोग बंगाल की राजनीति को खेल समझकर खेला होबे कह रहे हैं तो राजनीति कोई खेल नहीं है जो जनता के साथ खेल करेंगे. हम जहां मौजूद हैं वहाँ भी जनता का क्या रेस्पांस है आप देख सकते हैं. इस बार बंगाल में बीजेपी 200 पार यही सच है.