WB Polls 2021 : बंगाल का महामुकाबला पार्ट-2, आज फिर खेला होबे!
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 09:30 AM (IST)
अब बात आज के सबसे बड़े मुकाबले की....और अगर आप सोच रहे हैं कि क्या हम आज भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 फाइनल मैच की बात कर रहें हैं तो ऐसा नहीं है...हम बात कर रहे हैं उस मुकाबले की जो बंगाल की धरती पर खेला जाएगा....दीदी और पीएम मोदी के बीच 18 मार्च को एक राउंड का मैच हो चुका है...और आज दूसरी टक्ककर है....