Rakesh Tikait के 'Taliban' वाले बयान पर VHP प्रवक्ता ने कहा- ये उनकी सोच को दर्शाता है
ABP News Bureau | 05 Sep 2021 11:31 PM (IST)
राकेश टिकैत के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए विनोद बंसल ने कहा कि यह उनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। अगर वह सरकार की तुलना तालिबान से कर रहे हैं तो उनको पता होना चाहिए कि तालिबान ने अफगानिस्तान में क्या किया है। अफगानिस्तान में लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं जबकि भारत में उनको पूरी आजादी है कि वह कहीं पर कुछ भी बयान दें किसी तरह की रैली करें या जनसभा करें।