अगर घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं हो पाते, तो MP-MLA की जिम्मेदारी तो होती है - Rakesh Sinha
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 02:39 PM (IST)
घोषणापत्र में किए गए वादों के पूरे ना होने पर क्या एक्शन लिया जाए इसपर संविधान की शपथ में राकेश सिंहा ने रखा अपना पक्ष साथ ही कहा की व्यक्तिगत रूप से भी जिम्मेदारी mla, mp's की भी बनती है.