Rakesh Sinha का Mamata Banerjee पर हमला : पाखण्ड है जो साहनभूति पाने के लिए किया है
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 01:12 PM (IST)
कल शाम में रैली के दौरान ममता बनर्जी के साथ हादसा हो गया. पैर में चोट लगी और कई सारी तकलीफ भी आ रही है. ऐसे में सांसद राकेश सिन्हा के साथ खास बातचीत. कहा की ममता का पाखण्ड है जो साहनभूति पाने के लिए किया है