कृषि कानूनों की वापसी की मजबूरी क्यों और PM Modi ने ही ऐलान क्यों किया? | राज की बात
ABP News Bureau | 21 Nov 2021 10:35 PM (IST)
गुरुपर्व पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया तब बीजेपी के अंदर और बाहर उनके समर्थक हतप्रभ थे. कई खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.उन्हें लग रहा था कि पीएम मोदी कैसे झुक सकते हैं, जबकि ये कानून किसानों और देश के हित में थे. मगर जब बात चुनावी हित के साथ ही देशहित की हो तो फिर लोकतंत्र में वक्त का तकाजा होता है कि कदम वापस खींचे जाएं. पीएम ही इस मसले पर सामने क्यों आए?