Rahul Gandhi मदुरई में जल्लिकट्टु देखने पहुंचे तो हुआ विवाद, जानिये क्या है मामला
ABP News Bureau | 14 Jan 2021 05:42 PM (IST)
राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान मदुरई में वो जल्लिकट्टु देखने पहुंचे तो BJP ने सवाल खड़ा कर दिया. बवाल की वजह यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जल्लिकट्टु का विरोध किया था.