Rahul Gandhi के डंडे वाले बयान पर PM Modi का करारा प्रहार
shubhamsc | 06 Feb 2020 09:36 PM (IST)
बात उस बात की जिसकी शुरूआत को राहुल गांधी ने की लेकिन अंत मोदी के जबरदस्त प्रहार से हुआ, दरअसल राहुल ने कल प्रधानमंत्री को डंडे पड़ने की बात कही थी तो डंडामार के जवाब में मोदी ने सूर्यनमस्कार कर खुद को लाजवाब साबित कर दिया.