BKU नेता Rakesh Tikait से कड़ा सवाल : जाना था लाल कुआं, पहुंच गए लाल किला? | Tractor Rally Violence
एबीपी न्यूज़ | 27 Jan 2021 12:04 PM (IST)
किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा, 'लाल किला पर जो हुआ, पूरी तरह से गलत था. हिंसा करने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हम जांच में सहयोग करेंगे. पुलिस ने तय रूट पर बैरिकेड लगा रखे थे. दोपहर एक बजे तक मैं गाजीपुर में था. मैंने किसी से लाल किला जाने के लिए नहीं कहा.'