Pushkar Singh Dhami को CM बनाए जाने से कई MLA नाराज, मनाने में जुटे नेता
ABP News Bureau | 04 Jul 2021 05:05 PM (IST)
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेंगे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बीजेपी के कई विधायक और मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. बीजेपी के विधायक पुष्कर सिंह को सीएम बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी सांसद अजय भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत भी की है. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से मुलाकात की है.