कुछ ही देर में नवरीत के घर पहुंचेंगी Priyanka Gandhi, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 02:16 PM (IST)
आज नवरीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में भाग लेंगी और परिजनों को सांत्वना देंगी. प्रियंका के काफिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिंह भी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी के इस काफिले में समर्थकों का हुजूम भी है. NH-24 के रास्ते प्रियंका गांधी रामपुर जा रही हैं.