जन मन धन E Conclave : Prahlad Patel बोले- बजट में फंड कम होने से पर्यटन पर नहीं पड़ेगा कोई असर
एबीपी न्यूज़ | 02 Feb 2021 02:03 PM (IST)
एबीपी न्यूज के ई कॉनक्लेव में बजट को लेकर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि बजट में पर्यटन का फंड घटने से इस क्षेत्र पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम पर्यटन को लेकर राज्यों को अलग थलग नहीं रखते.