Ram के नाम पर फैसले के बाद कैसे हुई राजनीति, देखिये
shubhamsc | 09 Nov 2019 09:51 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है.. राम मंदिर अयोध्या में बनने वाला है और कोर्ट ने इसके लिए सरकार को ट्रस्ट बनाने को कहा है । इस फैसले के बाद से देश में जहां हर तबका इसका स्वागत कर रहा है वहीं एमआईएम के सांसद कोर्ट के फैसले के नाखुश हैं... राम के नाम पर फैसले के बाद कैसे हुई राजनीति .. देखिये इस रिपोर्ट को फिर करेंगे इस पर बात