'हमें वोट नहीं देना तो, कांग्रेस को दे दो', मानना पड़ेगा.. BJP की अपील के बाद क्या हारी कांग्रेस ! | पोल खोल
ABP News Bureau | 13 Mar 2022 01:04 AM (IST)
देश के पांच राज्यों में, और खासकर पंजाब और यूपी में! क्या भयंकर लड़ाई हुई...किसी ने किसी की गरमी निकाल दी तो किसी ने किसी की चर्बी निकाल दी, किसी ने किसी को आतंकवादी बता दिया तो किसी ने किसी पे बुलडोज़र चढ़ा दिया. पंजाब की अजब कांग्रेस की गजब कहानी ये है कि यहां उसके नेतागण सामने वाले से भी लड़ रहे थे और आपस में भी लड़ रहे थे.