US-Venezuela Conflict: Nicolas Maduro को बंधक बनाए जाने के बाद शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2026 09:15 AM (IST)
US-Venezuela Conflict: Nicolas Maduro को बंधक बनाए जाने के बाद शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन वेनेजुएला पर अमेरिकी के हमले के बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को कैसे गिरफ्तार किया इसे लेकर जानकारी सामना आई है | डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि यह संकेत है कि अमेरिका किसी के दबाव में नहीं आने वाला है | वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिकी आर्मी की डेल्टा फोर्ट ने राजधानी काराकास से अरेस्ट कर लिया |
#americavenezuela #conflictupdate #breakingnews #nicolasmaduro #donaldtrump #abpnews