CAA को लेकर फैले भ्रम पर PM Modi ने छात्रों के बीच रखी बात
ABP News Bureau | 12 Jan 2020 04:57 PM (IST)
CAA पर छात्रों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने आज छात्रों से संवाद किया. विवेकानंद जयंती पर हावड़ा के बेलूर मठ में पीएम मोदी ने भाषण दिया. छात्रों को उनकी ताकत का एहसास कराया. पीएम ने ये सफाई भी दी कि कानून नागरिकता देने वाला है ना कि छीनने वाला है. पीएम ने छात्रों से अपील की कि वो समस्याओं से टकराव और सुलझाएं.