PM Modi की काशी यात्रा : देश के अन्नदाताओं को पीएम मोदी का संदेश
एबीपी न्यूज़ | 30 Nov 2020 10:36 PM (IST)
देव दीपावली पर काशी की रोशनी...काशी की रंगत...और काशी की रौनक के बीच...आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख्यालों में...कहीं न कहीं देश के अन्नदाता थे। यही वजह है कि काशी से अपने दोनों संबोधन में पीएम मोदी ने किसानों का जिक्र किया...उनकी चिंता दूर करने की कोशिश की। काशी से मोदी ने किसानों को संदेश दिया...कि अब किसानों के साथ छल नहीं होगा...बल्कि गंगा जल जैसी पवित्र नीयत से काम होगा।