आज Surya Grahan से ज्यादा PM Modi के चश्मे और Rahul Gandhi के जैकेट की रही चर्चा
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 10:18 PM (IST)
देश की राजनीति में क्या सिर्फ शोर ही बच गया है...कभी संसद में तो कभी सोशल मीडिया पर....संसद में पार्टियों के नेता भिड़ते हैं तो सोशल मीडिया पर समर्थक शोर मचाते हैं. सोशल मीडिया पर आज एक ऐसा ही शोर सुनाई दिया...ये पीएम मोदी के सनग्लासेस को लेकर था....मोदी के काले चश्मे को लेकर चर्चा ट्विटर पर खूब चर्चित रही...बात निकली तो राहुल गांधी की जैकेट तक पहुंच गई.