West Bengal : बंगाल के रण में PM Modi की Entry... 11 बजे करेंगे Visva Bharti University में संबोधन
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 10:21 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में चार से पांच महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। बंगाल विजय के लिए बीजेपी अपने तरकश के हर तीर का इस्तेमाल कर रही है। जे पी नड्डा, अमित शाह और दिलीप घोष जैसे नेता लगातार बीजेपी को आगे बढ़ाने में लगे हैं। अब बंगाल के रण में पीएम मोदी की भी एंट्री होने वाली है।