PM Modi का Birthday कुछ ऐसे मना Mumbai BJP के दफ्तर में
ABP News Bureau | 17 Sep 2021 11:09 PM (IST)
मुम्बई के बीजेपी दफ्तर पर भी मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन। गुब्बारों से सजाया गया पूरे बीजेपी दफ्तर को। केक की जगह 71 बड़े बड़े लड्डुओं से लोगो का मोह मीठा कराया गया। आकाश में गुब्बारे छोड़े गए।
बीजेपी मोदी जी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण सप्ताह के तौर पर मना रही है। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को दी ढेरो शुभकामनाएं।