'ये काला हाथ कैसे गोरा हो गया?'- Congress-Left गठबंधन पर PM Modi का हमला | Brigade Rally
एबीपी न्यूज़ | 07 Mar 2021 05:06 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली से और भी ज्यादा तेज हो गईं हैं. पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकरल हमला बोला. उन्होंने कहा कि लेफ्ट कहता था कांग्रेस के काले हाथ तोड़ कर फेंक दो...लेकिन समझ नहीं आता, आज लेफ्ट के लिए कांग्रेस का काला हाथ गोरा कैसे हो गया?