CAA Protest पर शायरी के जरिए PM Modi ने विपक्ष को घेरा
shubhamsc | 06 Feb 2020 09:24 PM (IST)
पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने सौ मिनट के भाषण के दौरान इस शायरी का जिक्र दिल्ली के शाहीनबाग धरने के संदर्भ में किया. मोदी का ये भाषण था तो धन्यवाद के लिए लेकिन इस भाषण में उन्होंने चुन चुनकर अपने शब्दों से विपक्ष को घेरा. और घेरने के लिए सबसे बड़ा हथियार बनाया उस संविधान को जिसका नाम लेकर इन दिनों विपक्ष मोदी को घेरने में जुटा है.