PFI के बैन पर बोले नेशनल सेक्रेटरी अनीश अहमद
ABP News Bureau | 04 Jan 2020 06:21 PM (IST)
पीएफआई पर बैन के सवाल पर नेशनल सेक्रेटरी अनीश अहमद ने कहा, 'बैन के लिए कोई भी टेक्निकल और लीगल ग्राउंड नहीं है। भाजपा की जहां-जहां सरकार है, वहां वहां पीएफआई को बैन करने की बात चलती है, कर्नाटक में भी हुई थी, लेकिन कर नहीं पाए। हाईकोर्ट में जब प्रूफ करने की बात आई तो प्रूफ भी नहीं कर पाए. पीएफआई ने सीएए से रिलेटेड कोई भी पर्चा डिस्ट्रीब्यूट नहीं किया है.'