SIT की रिपोर्ट के बाद भी जारी है सियासत, SP प्रवक्ता ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- फरियादियों की सुन...
ABP News Bureau | 30 Aug 2022 07:21 PM (IST)
कैसे मंज़ूरी मिलने से पहले ही टावर बनने शुरू हो गए...किस तरह पैसे के दम पर तमाम कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ाकर बिल्डर पैसे कमाता रहा और नियम-कानूनों को लागू करने वाले अफसर आंख मूंदकर बैठे रहे...आख़िर वो लोग कौन हैं जो करप्शन को खाद-पानी मुहैया कराते रहे...किनके दम पर ग़ैर-क़ानूनी कंस्ट्रक्शन का धंधा फलता-फूलता रहा...