विपक्ष ने सब्जियों की माला पहनकर किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
ABP News Bureau | 07 Apr 2022 05:24 PM (IST)
देशभर में महंगाई के खिलाफ विपक्ष ने हल्लाबोल तेज कर दिया है. आज कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किया. तो तृणमूल कांग्रेस ने भी संसद भवन में प्रदर्शन किया. महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई पर लगाम नहीं लग रही है। आज एक बार फिर सीएनजी ढाई रुपये किलो महंगी हो गई। दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत उनहतर रुपये ग्यारह पैसे हो गई है। एक तरफ ईधन तो दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लगी हुई है। एक नींबू दस रुपये का हो गया है। आज संसद में महंगाई को लेकर हंगामा हुआ। उधर कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। टीएमसी सांसद संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन करने लगे।