देखिए Article 370 के खिलाफ 'गुपकार घोषणा' में कौन-कौन दल हैं शामिल ?
एबीपी न्यूज़ | 15 Oct 2020 05:02 PM (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ‘गुपकार घोषणा’ पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए आज अपने आवास पर बैठक बुलाई. इस बैठक कमें जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल हुई हैं. बैठक में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम के नेता भी शामिल हुए हैं. कांग्रेस के नेता बैठक से दूर रहे.
बता दें कि बुधवार को फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. मुफ्ती को 14 महीने की हिरासत के बाद मंगलवार को छोड़ा गया था.