पाकिस्तान ने SCO बैठक में पेश किया काल्पनिक नक्शा, विरोध में NSA डोभाल ने किया वॉकआउट
ABP News Bureau | 16 Sep 2020 09:57 AM (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की वर्चुअल बैठक से वॉकआउट कर दिया. डोभाल ने यह कदम पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से गलत नक्शा दिखाए जाने के बाद उठाया. पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाते हुए एक काल्पनिक नक्शा पेश किया था.