साईं दर्शन के लिए Dress Code क्यों? दर्शन के ड्रेस कोड पर बढ़ा विवाद
ABP News Bureau | 03 Dec 2020 02:48 PM (IST)
तंग कपडे पहनकर शिरडी साईदर्शन के लिए ना आए एसा अनुरोध साईंबाबा संस्थान ने भक्तों से किया है... साईंदर्शन के लिए शिरडी जाते समय भारतीय पोशाख पहनने की अपील साई ट्रस्ट ने की है। साईं संस्थान ने मंदिर परिसर के साथ-साथ प्रवेशद्वार पर भी सुचनावाले बोर्ड लगाए हैं , जो श्रद्धालु तंग कपड़े पहनते हैं उन्हें सुरक्षा गार्ड गेट से ही वापस लौटा रहे है