व्हिप उल्लंघन पर भेजा गया विधायकों को नोटिस- कोर्ट में विधानसभा स्पीकर के वकील Singhvi | Rajasthan
एबीपी न्यूज़ | 17 Jul 2020 05:41 PM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर का नोटिस देना सही है. पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दिया इसलिए नोटिस जारी किया गया. विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया है.