Ayodhya verdict: मुकदमा करने से लेकर जीतने तक की कहानी
shubhamsc | 10 Nov 2019 09:30 PM (IST)
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला विराजमान को सौंपी है... लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयोध्या के मुकदमे में रामलला शुरू से पक्षकार नहीं थे... मुकदमा कोई और लड़ रहा था, लेकिन फिर तय किया गया कि अगर भगवान को ही एक पार्टी बनाकर मुकदमा लड़ा जाए तो जमीन विवाद की कई सारी जटिलताएं दूर हो जाएंगी। और इस फैसले ने कल के ऐतिहासिक फैसले की बुनियाद रख दी थी