BJP और TMC के बीच छिड़ा नया पोस्टर वॉर ! | West Bengal Election 2021
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 07:06 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. दोनों पार्टियों ने पोस्टर और नारों के जरिये नया कैंपेन शुरू किया है. बीजेपी ने अपनी महिला नेताओं के जरिये कहा है कि बंगाल को अपनी बेटियां चाहिए, न कि बुआ... जबकि तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी की फोटो के साथ नारा दिया है- बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है. बीजेपी इस पोस्टर के जरिये ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की घेराबंदी की कोशिश कर रही है. इसीलिए लिखा है कि बंगाल को बुआ नहीं चाहिए....टीएमसी ने बेटी कार्ड खेला है.