Kangana Ranaut का ट्वीट, '...सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया'
ABP News Bureau | 09 Sep 2020 09:30 AM (IST)
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है,हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए, सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया"