BJP नेता Mithun Chakraborty का खड़गपुर में रोड शो, दक्षिण चौबिस परगना में भी कार्यक्रम
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 12:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में आज भी मिथुन चक्रवर्ती प्रचार के मैदान में हैं। पश्चिमी मिदनापुर के खड़गपुर में इस वक्त मिथुन रोड शो कर रहे हैं, इसके अलावा दक्षिण चौबीस परगना के काकद्वीप , हुगली और इसके बाद नंदीग्राम में शाम चार बजे मिथुन का रोड शो होगा.