MHRD ने JNU के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को तलब किया
shubhamsc | 06 Jan 2020 08:49 AM (IST)
जेएनयू कैंपस के अंदर कल देर शाम पत्थरबाजी हुई. छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, गर्ल्स स्टूडेंट पर भी हमला हुआ. मारपीट के बाद ये नकापोश चलते बने. कैंपस के अंदर इस तरह से हंगामे और मारपीट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अब पूरे मामले पर MHRD ने JNU के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को बुलाया.