देश की बेटी का कमाल, नौसेना पायलट बनकर छू लिया आसमान
shubhamsc | 04 Dec 2019 10:58 PM (IST)
आज का दिन भारत के नौसैनिकों के लिए शौर्य का दिन है.. 4 दिसंबर को देश में नौसेना दिवस मनाया जाता है.. इस मौके पर कई शहरों से रोमांचित करने वाली तस्वीरें आई.. मुंबई में नौसेना की बीटिंग रिट्रीट हुई.. तो समंदर किनारे विशाखापट्टनम में भी नौसेना के जवानों ने अपना करतब दिखाया