WB Elections 2021 : केंद्र सरकार के वादों और दावों से जनता वाकिफ है, TMC सरकार बनाएगी - मनोज तिवारी
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 04:45 PM (IST)
शिबपुर से टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी के साथ बातचीत. मनोज तिवारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी एक बार फिर सरकार बनायेंगे क्योंकि केंद्र सरकार के वादों और उनके दावों से जनता भलीभांति वाकिफ है.