Maharashtra पर क्या बोले Manoj Tiwari ? देखिए
ABP News Bureau | 25 Nov 2019 10:15 PM (IST)
मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कहा है कि अजित पवार को क्लीन चिट मिल गयी है, ऐसी अफवाह है. उन्होंने चिट्ठी दी है, 5 दिन में फ्लोर पर आएगा, जिसको सवाल करना होगा कर लेगा. 30 तारीख को पता चल ही जायेगा कि बहुमत है या नहीं, जिनको अपने विधायक होटल में बंद करने पड़ रहें हैं, शायद उन्हें अपने पर भरोसा नहीं है.