Toolkit Case : इस Toolkit में ऐसा क्या था, जो सरकार इतना ज्यादा डर गई? - Manish Tewari
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 08:04 AM (IST)
दिशा रवि पर आरोप है कि दिशा ने हिंसा वाली टूलकिट को संपादित करने में अहम भूमिका निभाई थी. दिशा ने ही ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजा था. ग्रेटा की गलती से टूलकिट ट्विटर पर अपलोड हो गया था. जिसके बाद दिशा ने अपने व्हाटसऐप चैट डिलीट कर दिए थे