West Bengal : TMC के 5 नेता कल हुए BJP में शामिल, ममता की मुश्किलें बढ़ी
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 01:42 PM (IST)
आज बंगाल में बड़ी सियासी हलचल है. गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में हावड़ा में एक रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे...टीएमसी के 3 विधायक और 2 नेता शनिवार को अमित शाह से मिले और बीजेपी में शामिल हो गए. इस रैली रैली में टीएमसी से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए 5 नेता भी शामिल होंगे.