Maharashtra: Shiv Sena को बाहर से समर्थन दे सकती है Congress, सरकार में शामिल नहीं होगी: सूत्र
ABP News Bureau | 11 Nov 2019 01:19 PM (IST)
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सस्पेंस और गहरा गया है. महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. सोनिया गांधी के घर हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बाद महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने स्थिति को लेकर चर्चा की है. शाम चार बजे महाराष्ट्र के नेताओं के साथ दोबारा चर्चा होगी, इसके बाद कोई फैसला होगा. वहीं एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने का मन बना लिया है. कांग्रेस फैसले के एलान में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.