LJP की कमान को लेकर कोहराम, आज 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे Chirag Paswan
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 12:42 PM (IST)
एलजेपी में टूट के बाद सभी ये सोच रहे थे कि अब चिराग पासवान का क्या होगा? चिराग आगे क्या फैसला लेंगे? खासकर कल और आज एलजेपी के सांसद पशुपति पारस के घर के बाहर से जो तस्वीरें सामने आईं, उसने इस सवाल को और गहरा और महत्वपूर्ण बना दिया था. हालांकि, चाचा समेत अन्य सांसदों की बगावत से नाराज चिराग अब एक्शन मोड में आ गए हैं.