Ayodhya Verdict पर Lal Krishna Advani का संदेश
shubhamsc | 09 Nov 2019 07:33 PM (IST)
Lal Krishna Advani ने कहा, 'भारत और दुनिया भर में रहने वाले करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल में राम जन्मभूमि के लिए खास जगह है . Ram और रामायण भारत की संस्कृति, सभ्यता में अहम स्थान रखते हैं . कोर्ट के फैसले से करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान हुआ है . मैं कोर्ट के उस फैसले का भी स्वागत करता हूं जिसमें जजों की बेंच ने मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है . पिछले कई दशक से न्यायिक और गैर न्यायिक मोर्चों पर चलने वाले विवाद का अंत है ये फैसला. अब जबकि अयोध्या का मंदिर मस्जिद विवाद खत्म हो चुका है तो वक्त आ चुका कि हम अपनी कटुता छोड़कर आपस में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के साथ रहें . राम मंदिर आंदोलन में मैंने हमेशा ये बात कहीं कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण एक शानदार राष्ट्र मंदिर का निर्माण है . सशक्त, संपन्न, शांतिपूर्ण, सौहार्द भरे राष्ट्र निर्माण में जहां सबको न्याय मिले और कोई अलग थलग न पड़े आइए एक बार फिर हम एक महान उद्देश्य के लिए समर्पित हों .'