Kushinagar में दर्दनाक हादसा, हल्दी की रस्म मातम में बदली
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 09:18 AM (IST)
यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां एक शादी में हल्दी की रस्म मातम में बदल गई... कुएं में गिरने से 2 बच्चियों समेत 13 महिलाओं की मौत हो गई... नौरंगिया गांव में महिलाएं हल्दी की रस्म के लिए कुआं पर पूजा करने गई थीं... उसी दौरान कुएं की जाली टूट गई और उसमें कई महिलाएं गिर गईं... घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने 13 लोगों के शव को कुएं से बाहर निकाला...