मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला
shubhamsc | 04 Dec 2019 09:45 PM (IST)
असल में ये बिल नागरिकता संशोधन का बिल है . मतलब ये कि जो लोग भारत के तीन पड़ोसी देशों से आकर भारत में रह रहे हैं और गैर मुस्लिम हैं उन्हें भारत का नागरिक मान लिया जाएगा . अब कुछ लोग इस बिल को एनआरसी से जोड़कर देख रहे हैं . जिसकी वजह से ये आशंका जताई जा रही है . जबकि सरकार कह रही है कि हकीकत ये है कि एनआरसी और ये बिल अलग अलग है.