Bengal: TMC नेता Vinay Mishra की डायरी से मचा हड़कंप, करोड़ों की लेन-देन का शक
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 10:39 PM (IST)
जानवरों की तस्करी के मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा टीएमसी नेता विनय मिश्रा पर कसता जा रहा है. एक डायरी बरामद हुई है जिससे कई सारे राज खुल रहे हैं. करोड़ों की लेन-देन का खुलासा हुआ है.