क्या है बीजेपी का सोनार बांग्ला मिशन? जानिए इस शब्द का ऐतिहासिक महत्व | Special Report
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 11:40 PM (IST)
जैसे भारत को सोने की चिड़िया कहा गया ठीक वैसे ही बंगाल को भी सोनार बांग्ला, यानी सोने जैसा बंगाल कहा गया है. कभी बंगाल में शोनार बांग्ला गीत की धूम भी मची थी लेकिन एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर शोनार बांग्ला की यही सुनहरी कल्पना बंगाल की चुनावी फिजाओं में अब नारा बनकर गूंज रही है.