चौथे चरण के मतदान के बाद क्या है बंगाल की स्थिति? क्या बंगाल में 'खेला' होगा? | Poll Khol
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 11:27 PM (IST)
‘खेला होबे, खेला होबे’ का नारा तो दीदी पहले से दे ही रही थीं लेकिन अब तो वो स्टेज पर फुटबॉल ले जाकर पब्लिक को लाइव मैच भी दिखा रही हैं. पर चौथे चरण के मतदान के बाद क्या है बंगाल की स्थिति?