Kasganj Case: Altaf की मौत का सच क्या है?
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 01:27 PM (IST)
यूपी के कासगंज में अल्ताफ की मौत कैसे हुई? पुलिस अल्ताफ के आत्महत्या करने की बात कह रही है, लेकिन अल्ताफ का परिवार मानने को तैयार नहीं है. बार-बार कह रही है कि, अल्ताफ का कत्ल हुआ है. हत्या और आत्महत्या के असमंजस में उलझी इस कहानी में सच की तलाश करती ये रिपोर्ट देखिए.